idea में इन्टरनेट बैलेंस या डेटा पैक की जाच करे | आइडिया सेल्युलर आदित्य बिड़ला समूह की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है | idea इन्टरनेट बैलेंस और डेटा पैक की जानकारी का एक आसान तरीका प्रदान करता है | idea में 3 जी सर्विस चालू करने करने के लिए 12345 पर ACT 3G लिख कर sms भेजे।
नोट : अगर आपका 2जी प्लान चालू हे तो 3जी प्लान चालू ना करे नहीं तो आपका 2 जी प्लान बंद हो जायेगा|
अगर आपका इंटरनेट ठीक से काम नहीं कर रहा है आप idea के APN के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हे तो आप idea के कस्टमर केयर नंबर पर जानकारी प्राप्त कर सकते हे| या फिर दी हुई लिंक पर क्लिक करे इन्टरनेट नहीं चलने पर idea APN सेट करे
idea में इन्टरनेट बैलेंस या डेटा पैक की जाच करे
आप idea 4 जी ussd कोड भी चेक कर सकते हे जो प्लान और ऑफर के बारे में बताएगा।
idea नेट सेटर पर idea नेट बैलेंस चेक करने के लिए ussd पर क्लिक करे और *125# टाइप करे| और भेज दे| idea से आपको एक मेसेज मिलेगा जिसमे आपके इन्टरनेट पैक बैलेंस और वैधता की जानकारी दी जायेगी |
Idea के 2 जी, 3 जी प्लान के बारे में आपके अनुभव को हमें कमेंट करे।