USSD कोड द्वारा उधार loan बैलेंस केसे प्राप्त करे

आपको कही कॉल करना हे और जब आप कॉल करते हे तब आपको पता चलता हे की आपके मोबाइल में इस कॉल के लिए बैलेंस नहीं हे आपका मैंन बैलेंस ख़तम हो गया हे आपका कॉल करना भी जरुरी हे तो ऐसे में क्या करे ? कोई बात नहीं आप ऐसे में उधार लोन बैलेंस ले सकते हे | या तो आप कस्टुमर केयर पर कॉल करके उधार बैलेंस ले या फिर आप स्वयं ही ussd कोड डालकर बैलेंस ले सकते हे | यदि आप कास्टुमर केयर पर काल करते हे तो आपको 5 से 10 मिनिट लग सकते हे उधार loan लेने में | और यदि आप ussd कोड से उधार लोन लेते हे तो तुरंत आपके अकाउंट में बैलेंस आ जाता हे | इस पोस्ट के द्वारा हमने आपको सभी नेटवर्क ओपरेटरो Reliance, Airtel, Tata docomo, Idea, Airtel, Bsnl, Vodafone के ussd कोड के बारे में बताया हे जिससे आप तुरंत उधार लोन बैलेंस ले सकते हे |
लेकिन आपने यदि उधार लोन लिया हे तो जब आप रिचार्ज करते हे तब आपके मेन अकाउंट से कुछ ज्यादा चार्ज लगा कर बैलेंस काट लिया जाता हे | लेकिन फिर भी ये फायदे मंद हे |
Reliance, Airtel, Tata docomo, Idea, Airtel, Bsnl, Vodafone में उधार loan लेने के लिए स्टेप दी गई हे जिससे आप उधार लोन बैलेंस ले सकते हे |

loan बैलेंस केसे प्राप्त करे

BSNL में उधार लोन बैलेंस लेने के लिए sms करे | अपने मेसेज के टेक्स्ट बॉक्स में लिखे “CREDIT” और 53738 पर भेज दे |