APN मतलब एक्सेस पॉइंट नेम | यदि आपके मोबाइल में इन्टरनेट नहीं चल रहा हे संभवतः इसका एक ही कारण हो सकता हे की आपके मोबाइल में एयरटेल की APN ठीक से सेट नहीं हे| | एयरटेल कस्टुमर केयर द्वारा कभी कभी कुछ मोबाइलों में APN सेटिंग नही मिल पाती हे|
एसी स्थति में हमें स्वयं APN सेटिंग निर्धारित करने की अवसकता होती हे | तो स्वयं APN सेट केसे करे | इस पोस्ट के जरिये हमने आपके मोबाइल की APN सेटिंग के बारे में बताया हे यहाँ कुछ स्टेप दी गई हे जिसके जरिये आप अपने मोबाइल की APN सेटिंग निर्धारित कर सकते हे |
एयरटेल के लिए APN

इन्टरनेट नहीं चलने पर एयरटेल APN सेट करे
- एयरटेल में APN के लिए सेटिंग :
1.) अपने मोबाइल की सेटिंग में जाये जहा वायरलेस एंड नेटवर्क में मोबाइल नेटवर्क हे इसपर क्लिक करे Settings -> Wireless and Networks -> Mobile Networks -> Access Point Names (APN). इस apn पर क्लिक करने पर आपको apn सेटिंग मिलेगी

इन्टरनेट नहीं चलने पर एयरटेल APN सेट करे
यदि आप इस apn को बदलना चाहते हे या फिर नई apn सेटिंग लाना चाहते हे तो आप यहाँ से ला सकते हे आपके मोबाइल के आप्शन बटन पर क्लिक करे और NEW APN को सिलेक्ट करे |
2.)यदि आप apn की कुछ फिल्ड को ही बदलना चाहते हे तो आप APN पर क्लिक करे आपके मोबाइल आप्शन में जाकर edit Access point पर आप एडिट कर सकते हे | ये फिल्ड निम्न प्रकार से हे:
- Name : Airtel Internet
- APN : airtelgprs.com

इन्टरनेट नहीं चलने पर एयरटेल APN सेट करे
- Authentication type : None
- APN type : internet

इन्टरनेट नहीं चलने पर एयरटेल APN सेट करे
3.) इसके आलावा आप इन फिल्ड Proxy, Port, User name, Password, Server, MMS proxy and MMS port. में कोई भी बदलाव ना करे |
MCC मतलब मोबाइल कंट्री कोड MCC को 405 या 404 पर सेट करे| अपने MNC में बदलाव करे MNC मतलब मोबाइल नेटवर्क कोड |MNC कोड की लिस्ट निचे दी हुई हे | जो की आपके क्षेत्र पर निर्भर करती हे
MCC MNC नेटवर्क राज्य 404 02 AIRTEL पंजाब 404 03 AIRTEL हिमाचलप्रदेश 404 10 AIRTEL दिल्ली 404 16 AIRTEL नार्थईस्ट 404 31 AIRTEL कोलकता 404 40 AIRTEL चेन्नई 404 45 AIRTEL कर्नाटका 404 49 AIRTEL आंद्रप्रदेश 404 70 AIRTEL राजस्थान 404 90 AIRTEL महाराष्ट्र 404 92 AIRTEL मुंबई 404 93 AIRTEL मध्यप्रदेश 404 94 AIRTEL तमिलनाडु 404 95 AIRTEL केरला 404 96 AIRTEL हरयाणा 404 97 AIRTEL उत्तरप्रदेश (वेस्ट) 404 98 AIRTEL गुजरात 405 51 AIRTEL वेस्ट बंगाल 405 52 AIRTEL बिहार 405 53 AIRTEL उड़ीसा 405 54 AIRTEL उत्तरप्रदेश (ईस्ट) 405 55 AIRTEL जम्मू कश्मीर 405 56 AIRTEL असम
4.) आप्शन में जाकर इसे सेव करे |
में आशा करता हु की अब आपका इन्टरनेट ठीक से काम करेगा | यदि आप अभी भी APN सेट करने में परेसानी का सामना कर रहे हे तो हमें कमेंट जरुर करे |अस्वीकरण: हालांकि, हमने अपने विश्वसनीय संसाधनों से और अपने स्वयं के अनुसंधान और अनुभव के साथ एयरटेल सेवा प्रदाता के सही APN सेटिंग का अत्यंत ख्याल रखा है, लेकिन इंटरनेट तक पहुँचने में कोई विसंगति और असुविधा के लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं |