Follow Us

इन्टरनेट नहीं चलने पर विडियोकॉन APN सेट करे

आप आपके मोबाइल में विडियोकॉन की नई सिम डाल रहे हे और यदि आपके मोबाइल में इन्टरनेट नहीं चल रहा हे संभवतः इसका एक ही कारण हो सकता हे की आपके मोबाइल में विडियोकॉन की APN ठीक से सेट नहीं हे APN मतलब एक्सेस पॉइंट नेम | ऐसी स्थिति में या तो विडियोकॉन के कस्टुमर केयर पर कॉल करे और apn सेटिंग के बारे में जाने या फिर आप स्वयं ही apn सेट करे | तो स्वयं APN सेट केसे करे | इस पोस्ट के जरिये हमने आपके मोबाइल की APN सेटिंग के बारे में बताया हे यहाँ कुछ स्टेप दी गई हे जिसके जरिये आप अपने मोबाइल की APN सेटिंग निर्धारित कर सकते हे |
विडियोकॉन के लिए APN:

इन्टरनेट नहीं चलने पर विडियोकॉन APN सेट करे

इन्टरनेट नहीं चलने पर विडियोकॉन APN सेट करे

  • विडियोकॉन में APN के लिए सेटिंग:
    1.)अपने मोबाइल की सेटिंग में जाये जहा वायरलेस एंड नेटवर्क में मोबाइल नेटवर्क हे इसपर क्लिक करे Settings -> Wireless and Networks -> Mobile Networks -> Access Point Names (APN). इस apn पर क्लिक करने पर आपको apn सेटिंग मिलेगी
इन्टरनेट नहीं चलने पर विडियोकॉन APN सेट करे

इन्टरनेट नहीं चलने पर विडियोकॉन APN सेट करे

यदि आप इस apn को बदलना चाहते हे या फिर नई apn सेटिंग लाना चाहते हे तो आप यहाँ से ला सकते हे आपके मोबाइल के आप्शन बटन पर क्लिक करे और NEW APN को सिलेक्ट करे |

2.)यदि आप apn की कुछ फिल्ड को ही बदलना चाहते हे तो आप APN पर क्लिक करे आपके मोबाइल आप्शन में जाकर edit Access point पर आप एडिट कर सकते हे | ये फिल्ड निम्न प्रकार से हे:


  •  Name : Videocon Internet
  •  APN : vinternet.com 
इन्टरनेट नहीं चलने पर विडियोकॉन APN सेट करे

इन्टरनेट नहीं चलने पर विडियोकॉन APN सेट करे

  •  Authentication type : None
  •  APN type : internet
इन्टरनेट नहीं चलने पर विडियोकॉन APN सेट करे

इन्टरनेट नहीं चलने पर विडियोकॉन APN सेट करे

3.)इसके आलावा आप इन फिल्ड Proxy, Port, User name, Password, Server, MMS proxy and MMS port. में कोई भी बदलाव ना करे |
अपने MCC तथा MNC में बदलाव करे | जो की आपके क्षेत्र पर निर्भर करता हे | MCC मतलब मोबाइल कंट्री कोड MCC को 405 पर सेट करे| MNC मतलब मोबाइल नेटवर्क कोड |
MCC तथा MNC कोड की लिस्ट निचे दी हुई हे |

MCC       MNC         राज्य
405       823         आन्ध्रप्रदेश
405       824         असम
405       825         बिहार
405       826         दिल्ली
405       827         गुजरात
405       828         हरयाणा
405       829         हिमाचलप्रदेश
405       830         जम्मू कश्मीर
405       831         कर्नाटका
405       832         केरला
405       833         कोलकता
405       834         मध्यप्रदेश
405       835         महाराष्ट्र
405       836         मुंबई
405       837         नार्थ ईस्ट
405       838         उड़ीसा
405       839         राजस्थान
405       840         तमिलनाडु
405       841         उत्तरप्रदेश(ईस्ट)
405       842         उत्तरप्रदेश(ईस्ट)
405       843         वेस्ट बंगाल

4.)आप्शन में जाकर इसे सेव करे
में आशा करता हु की अब आपका इन्टरनेट ठीक से काम करेगा | यदि आप अभी भी APN सेट करने में परेसानी का सामना कर रहे हे तो हमें कमेंट जरुर करे |
अस्वीकरण: हालांकि, हमने अपने विश्वसनीय संसाधनों से और अपने स्वयं के अनुसंधान और अनुभव के साथ विडियोकॉन सेवा प्रदाता के सही APN सेटिंग का अत्यंत ख्याल रखा है, लेकिन इंटरनेट तक पहुँचने में कोई विसंगति और असुविधा के लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं |

Follow Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *