Follow Us

Reliance में फ्री रोमिंग एक्टिव केसे करे

Reliance में फ्री रोमिंग 1 दिन और 1 महिने के लिए एक्टिवेट करने के लिए | रिलायंस कम्युनिकेशन भारतीय दूरसंचार कंपनी है। जो एयरटेल के बाद दुसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी है। अपने कस्टुमर के लिए अलग ऑफर प्रदान करती हे जेसे की stv(स्पेसल टेरिफ वाउचर) अपने कस्टुमर को अपनी और आकर्षित करती हे | रोमिंग फ्री ऑफर इन्ही में से एक हे | | TRAI के रोमिंग टेरिफ कम होने के बाद Reliance ने भी अन्य दूरसंचार ऑपरेटर की तरह अपने ग्राहकों के लिए फ्री रोमिंग  प्लान शुरू किया हे| 5 रु में 1 दिन की रोमिंग फ्री प्लान और इसके आलावा मासिक और 6 महीने का प्लान भी Reliance द्वारा प्रदान किया जा रहा हे | यहाँ इसे एक्टिव करने  के लिए विस्तार से बताया गया हे |

Reliance में फ्री रोमिंग 1 दिन और मासिक पैक एक्टिव केसे  करे :
1.) USSD कोड और मेसेज के द्वारा Reliance में 1 दिन की मुफ्त रोमिंग सक्रिय करें :

Reliance में फ्री रोमिंग 1 दिन और मासिक पैक एक्टिव केसे करे

Reliance में फ्री रोमिंग 1 दिन और मासिक पैक एक्टिव केसे करे

इसके अलावा आप ये आप्शन भी सिलेक्ट कर सकते हे


  • GSM ग्राहक डाईल करे  *777*501#
  • GMS और CDMA ग्राहक मेसेज करे ACT ROAM और 53739 पर भेज दे

Reliance में 30 दिन के लिए मुफ्त रोमिंग प्लान चेक करे
यह कोड भारत के सभी राज्यो में लागू हे | यदि आप दिए हुये ussd कोड ओर sms का उपयोग करते हे तो 5 रु का चार्ज आपके मैंन बैलेंस से लगेगा जो की 1 दिन के लिए एक्टिव रहेगा | और कन्फोर्म के लिए आपको एक मेसेज मिलेगा |
आप Reliance 4 जी jio सर्विस भी चेक कर सकते हे |

2.) Reliance में मासिक और 6 महीने का फ्री रोमिग पैक सक्रिय केसे करे :
मासिक और 6 महीने की फ्री रोमिग के लिए आपको stv(स्पेसल टेरिफ वाउचर) से रिचार्ज करना होगा | जिसका चार्ज 77 रु और 198 रु रहेगा | यह सर्विस केवल इनकमिंग कॉल और इनकमिंग sms के लिये ही लागु हे आउटगोइंग कॉल और आउटगोइंग sms के लिए आपका चार्ज आपके मैन अकाउंट से कटेगा | में आशा करता हूँ की आप इस पोस्ट के द्वारा 1 दिन का रोमिंग फ्री प्लान एक्टिवेट करने में सफल हो गए होगे | यदि आपको रोमिंग फ्री प्लान एक्टिवेट करने में किसी भी समस्या का सामना करना पड रहा हे तो आपके अनुभव हमें कामेंड जरुर करे |

Follow Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *