आपको कही कॉल करना हे और जब आप कॉल करते हे तब आपको पता चलता हे की आपके मोबाइल में इस कॉल के लिए बैलेंस नहीं हे आपका मैंन बैलेंस ख़तम हो गया हे आपका कॉल करना भी जरुरी हे तो ऐसे में क्या करे ? कोई बात नहीं आप ऐसे में उधार लोन बैलेंस ले सकते हे | या तो आप कस्टुमर केयर पर कॉल करके उधार बैलेंस ले या फिर आप स्वयं ही ussd कोड डालकर बैलेंस ले सकते हे | यदि आप कास्टुमर केयर पर काल करते हे तो आपको 5 से 10 मिनिट लग सकते हे उधार loan लेने में | और यदि आप ussd कोड से उधार लोन लेते हे तो तुरंत आपके अकाउंट में बैलेंस आ जाता हे | इस पोस्ट के द्वारा हमने आपको सभी नेटवर्क ओपरेटरो Reliance, Airtel, Tata docomo, Idea, Airtel, Bsnl, Vodafone के ussd कोड के बारे में बताया हे जिससे आप तुरंत उधार लोन बैलेंस ले सकते हे |
लेकिन आपने यदि उधार लोन लिया हे तो जब आप रिचार्ज करते हे तब आपके मेन अकाउंट से कुछ ज्यादा चार्ज लगा कर बैलेंस काट लिया जाता हे | लेकिन फिर भी ये फायदे मंद हे |
Reliance, Airtel, Tata docomo, Idea, Airtel, Bsnl, Vodafone में उधार loan लेने के लिए स्टेप दी गई हे जिससे आप उधार लोन बैलेंस ले सकते हे |

loan बैलेंस केसे प्राप्त करे
- Reliance
Reliance में उधार लोन बैलेंस लेने के लिए sms करे | अपने मेसेज के टेक्स्ट बॉक्स में लिखे “YCR” और 51234 पर भेज दे | - Aircel
Aircel में उधार लोन बैलेंस लेने के लिए डायल करे – *414# - Tata docomo
Tata docomo में उधार लोन बैलेंस लेने के लिए sms करे | अपने मेसेज के टेक्स्ट बॉक्स में लिखे LOAN और 369 पर भेज दे | - Idea
Idea में उधार लोन बैलेंस लेने के लिए डायल करे – *150*10# - Airtel
Airtel में उधार लोन बैलेंस लेने के लिए डायल करे – *141# - BSNL
BSNL में उधार लोन बैलेंस लेने के लिए sms करे | अपने मेसेज के टेक्स्ट बॉक्स में लिखे “CREDIT” और 53738 पर भेज दे |
- Vodafone
Vodafone में उधार लोन बैलेंस लेने के लिए sms करे | अपने मेसेज के टेक्स्ट बॉक्स में लिखे “CREDIT” और 144 पर भेज दे |
ये कुछ आसान स्टेप थी उधार लोन बैलेंस लेने के लिए | लेकिन आप कुछ विशेष शर्त पर ही loan ले सकते हे
आपका सिम 3 महीने पुराना होना चहिये | अर्थात आप उस सिम को काम से काम 3 महीने से उपयोग कर रहे हो |
यदि आपने पहले कभी लोन लिया हो तो वो चूका दिया हो |
में आशा करता हु इस लेख के द्वारा आप आसानी से उधार लोन ले सकते हे | यदि आप उधार लोन बैलेंस लेने में परेशानी का सामना कर रहे हे तो हमें कमेंट जरुर करे |