Follow Us

इन्टरनेट नहीं चलने पर रिलाइंस APN सेट करे

आप आपके मोबाइल में रिलाइंस की नई सिम डाल रहे हे और यदि आपके मोबाइल में इन्टरनेट नहीं चल रहा हे संभवतः इसका एक ही कारण हो सकता हे की आपके मोबाइल में रिलाइंस की APN ठीक से सेट नहीं हे APN मतलब एक्सेस पॉइंट नेम | ऐसी स्थिति में या तो रिलाइंस के कस्टुमर केयर पर कॉल करे और apn सेटिंग के बारे में जाने या फिर आप स्वयं ही apn सेट करे | तो स्वयं APN सेट केसे करे | इस पोस्ट के जरिये हमने आपके मोबाइल की APN सेटिंग के बारे में बताया हे यहाँ कुछ स्टेप दी गई हे जिसके जरिये आप अपने मोबाइल की APN सेटिंग निर्धारित कर सकते हे |
रिलाइंस के लिए APN:

इन्टरनेट नहीं चलने पर रिलाइंस APN सेट करे

इन्टरनेट नहीं चलने पर रिलाइंस APN सेट करे

  • रिलाइंस में APN के लिए सेटिंग:
    1.)अपने मोबाइल की सेटिंग में जाये जहा वायरलेस एंड नेटवर्क में मोबाइल नेटवर्क हे इसपर क्लिक करे Settings -> Wireless and Networks -> Mobile Networks -> Access Point Names (APN). इस apn पर क्लिक करने पर आपको apn सेटिंग मिलेगी
इन्टरनेट नहीं चलने पर रिलाइंस APN सेट करे

इन्टरनेट नहीं चलने पर रिलाइंस APN सेट करे

यदि आप इस apn को बदलना चाहते हे या फिर नई apn सेटिंग लाना चाहते हे तो आप यहाँ से ला सकते हे आपके मोबाइल के आप्शन बटन पर क्लिक करे और NEW APN को सिलेक्ट करे

2.)यदि आप apn की कुछ फिल्ड को ही बदलना चाहते हे तो आप APN पर क्लिक करे आपके मोबाइल आप्शन में जाकर edit Access point पर आप एडिट कर सकते हे | ये फिल्ड निम्न प्रकार से हे:


  • Name : RNET
  • APN : SMARTNET
इन्टरनेट नहीं चलने पर रिलाइंस APN सेट करे

इन्टरनेट नहीं चलने पर रिलाइंस APN सेट करे

  •  Authentication type : None
  •  APN type : internet
इन्टरनेट नहीं चलने पर रिलाइंस APN सेट करे

इन्टरनेट नहीं चलने पर रिलाइंस APN सेट करे

3.)इसके आलावा आप इन फिल्ड Proxy, Port, User name, Password, Server, MMS proxy and MMS port. में कोई भी बदलाव ना करे |
अपने MCC तथा MNC में बदलाव करे | जो की आपके क्षेत्र पर निर्भर करता हे | MCC मतलब मोबाइल कंट्री कोड MCC को 405 या 404 पर सेट करे| MNC मतलब मोबाइल नेटवर्क कोड |
MCC तथा MNC कोड की लिस्ट निचे दी हुई हे |

MCC     MNC          नेटवर्क               राज्य
404     09        Reliance Telecom     असम
404     18        Reliance Telecom     हिमाचलप्रदेश
404     36        Reliance Telecom     बिहार
404     50        Reliance Telecom     नार्थईस्ट
404     52        Reliance Telecom     उड़ीसा
404     67        Reliance Telecom     मध्यप्रदेश
404     83        Reliance Telecom     कोलकता
404     85        Reliance Telecom     वेस्टबंगाल
405     01        RELIANCE COMM        अन्द्रप्रदेश
405     03        RELIANCE COMM        बिहार
405     04        RELIANCE COMM        चेन्नई
405     05        RELIANCE COMM        दिल्ली
405     06        RELIANCE COMM        गुजरात
405     07        RELIANCE COMM        हरयाणा
405     08        RELIANCE COMM        हिमाचल प्रदेश
405     09        RELIANCE COMM        जम्मू कश्मीर
405     11        RELIANCE COMM         केरला
405     12        RELIANCE COMM        कोलकता
405     13        RELIANCE COMM        महाराष्ट्र
405     14        RELIANCE COMM        मध्यप्रदेश
405     15        RELIANCE COMM        मुंबई
405     17        RELIANCE COMM        उड़ीसा
405     18        RELIANCE COMM        पंजाब
405     19        RELIANCE COMM        राजस्थान
405     20        RELIANCE COMM        तमिलनाडु
405     21        RELIANCE COMM        उत्तरप्रदेश (ईस्ट)
405     22        RELIANCE COMM        उत्तरप्रदेश (वेस्ट)
405     23         RELIANCE COMM       वेस्ट बंगाल

4.)आप्शन में जाकर इसे सेव करे
में आशा करता हु की अब आपका इन्टरनेट ठीक से काम करेगा | यदि आप अभी भी APN सेट करने में परेसानी का सामना कर रहे हे तो हमें कमेंट जरुर करे |
अस्वीकरण: हालांकि, हमने अपने विश्वसनीय संसाधनों से और अपने स्वयं के अनुसंधान और अनुभव के साथ रिलाइंस सेवा प्रदाता के सही APN सेटिंग का अत्यंत ख्याल रखा है, लेकिन इंटरनेट तक पहुँचने में कोई विसंगति और असुविधा के लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं |

Follow Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *